A.V.N (avascular necrosis), एक ऐसी समस्या है जिसमें हड्डी गलने लगती है । प्रायः करके ऐसा कूल्हे की हड्डी में देखा जाता है, जिससे कि व्यक्ति की चाल प्रभावित होना, लगातार दर्द का अनुभव होना, दिनों दिन तकलीफ बढ़ते ही जाना ऐसा देखा जाता है।
ए.वी.एन. की यह समस्या प्रभावित हड्डी से संबंधित रक्त की नाड़ी में आने वाले अवरोध (blocked arteries/ veins) के कारण उत्पन्न होती है। इस बीमारी को diagnose करने के लिए X-ray/ MRI of the hip joint की आवश्यकता रहती है, जो कि चिकित्सक की सलाह से करवाई जानी चाहिए।

AVN रोग का कारण
वर्तमान समय में AVN cases में बहुत बढ़ोतरी होती देखी गई है। Corona के इलाज के दौरान steroid का अधिक उपयोग भी इसके कारणों में माना जा रहा है। आयु वर्ग के हिसाब से यह समस्या 40 वर्ष के बाद ही देखी जाती थी, लेकिन 25 वर्ष की उम्र में भी ऐसी तकलीफ आजकल देखने में आ रही है। इसके कारणों में चोट (trauma), के साथ-साथ व्यसन (addiction), एकाकी जीवन शैली (sedentary lifestyle) को भी माना गया है।
क्या सर्जरी ही है एकमात्र उपचार ?
हड्डी रोग विशेषज्ञों के द्वारा इसका इलाज सर्जरी के माध्यम से किया जाता है। सर्जरी के बिना भी ए.वी.एन. का सफल उपचार (treatment of AVN without surgery) आयुर्वेद चिकित्सा से होता है। जानना चाहते हैं कैसे? तो आइए जानते हैं आयुर्वेद की इस विशेषता के बारे में।

Ayurved Treatment से कैसे और क्या-क्या फायदे होंगे
आयुर्वेद चिकित्सा वात पित्त कफ दोष के सिद्धांत पर काम करती है। जब बात अस्थि /हड्डी और जोड़ (bone and joint disease) से संबंधित परेशानी की हो तब वात व कफ दोष पर विचार कर treatment protocol तैयार किया जाता है।
अवस्था अनुसार (according to grade), ए.वी.एन. का आयुर्वेदिक उपचार करते हुए
- दर्द में कमी लाना,
- जोड़ की रेंज ऑफ मूवमेंट को बढ़ाने के साथ-साथ,
- रक्त संचरण को पुन: प्राकृत अवस्था में लाना, चिकित्सा का उद्देश्य रहता है।
AVN के लिए आयुर्वेद में पंचकर्म की बस्ती (Basti/vasthi) चिकित्सा को बहुत कारगर पाया गया है। इसके साथ-साथ चिकित्सक के विवेक अनुसार औषध उपचार भी चलाया जाता है।
इलाज़ के लिए कहाँ संपर्क करें
पुनर्नवा आयुर्वेद एंड पंचकर्म सेंटर जयपुर के संस्थापक डॉक्टर अभिषेक मिश्रा के अनुसार इस उपचार में कुछ समय तो जरूर लगता है लेकिन सर्जरी रहित उपचार भी मिल जाता है। अगर आप भी आयुर्वेद चिकित्सा से लाभ लेकर अपनी इस परेशानी को दूर करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लिंक से अभी संपर्क करें।
