आयुर्वेद की चिकित्सा ( ayurvedic treatment) दो तरह से काम करती है
पहला शमन यानी दवाइयों के द्वारा शरीर में आए असंतुलन को ठीक करना (establishing equilibrium in systems of body)
दूसरा शोधन शरीर में दोषों की अधिकता होने पर उन्हें बाहर निकाल देना (expulsion of the metabolic waste accumulated over time by detoxification)
- यह शोधन चिकित्सा ही पंचकर्म कहलाती है, जिसमें पांच शरीर शोधन के उपाय करवाए जाते हैं: –
- वमन
- विरेचन
- बस्ती
- नस्य
- रक्तमोक्षण
नस्य चिकित्सा में नासिका के रास्ते (nasal instillation), औषधि गुण युक्त द्रव या चूर्ण (medicated liquid or powder) तेल/घी/काढ़ा/रस आदि चिकित्सक के द्वारा बताई गई मात्रा में डाली जाती है। यह बहुत साधारण सी लगने वाली चिकित्सा बड़े ही असाधारण परिणाम देती है, इसी कारण वैज्ञानिकों द्वारा इसका प्रयोग कोमा के मरीजों पर अनुसंधान हेतु किया जा रहा है। नस्य में प्रयोग आने वाली कुछ प्रचलित दवाएं : अणु तैल, षडबिंदु तैल, अपामार्ग, तुलसी, लहसुन आदि
कौन सी बीमारियों में कारगर ? (INDICATIONS in general)
नस्य चिकित्सा का सिर से संबन्धित रोगों में प्रयोग किया जाता है,जैसे :-
- Migraine, insomnia, stress, Depression, anxiety, mood swings, psychological and psychiatric disorders.
- Sinusitis, allergic rhinitis, Chronic cold, congestion and in prevention from air borne viral infections.
- Hair fall, early greying, dandruff, brain and neurological issues, epilepsy, Bells palsy etc.
- Stiffness/ pain of neck, jaw or head and;
- Eye related diseases, many dental problems, ENT issues like uvulitis, tonsillitis, laryngitis, pharyngitis; also get benefitted with this nasal treatment therapy of Ayurveda.
किसको नहीं लेना चाहिए ? (CONTRAINDICATIONS in general)
- Children Below the age of 7, and elderly person above 80 years.
- Conditions of dehydration diarrhea, thirst and hunger.
- Conditions of Pregnancy, menstruation and;
- Just before or after bath; Just having done purgation or basti.

क्या स्वस्थ होने पर भी में नस्य ले सकता हूँ ?
उपरोक्त बीमारियों में तो नस्य का प्रयोग अत्यंत कारगर साबित होता ही है, अगर आप स्वस्थ हैं तो भी चिकित्सक की सलाह से आप नस्य ले सकते हैं।
इसकी सुविधा कहाँ मिल सकती है?
Step towards a better health by connecting with us. Your wait is finally over, if you are looking for best ayurvedic doctor for migraine treatment in Jaipur, consult with Dr Abhishek Mishra, the founder of Punarnava Ayurved and Panchkarma Centre. He is the third generation Ayurveda practitioner from his family, benefitting masses through his great clinical knowledge and skills.