Pregnancy की खबर के साथ ही आपके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। सब यही चाहते हैं कि स्वस्थ गुणवान संतान बिना किसी तकलीफ के आपको मिल जाए।
घर के बड़े विशेषकर माताएं आपको बहुत सी सलाहें देती हैं, जो कि उनको अनुकूल जान पड़ती हैं या उन्होंने पहले उन्हें आजमाया है। आपने भी गर्भवती होने पर बहुत सारा ऑनलाइन कंटेंट सर्च किया ही होगा, और आप antenatal care (ANC) को लेकर बहुत सजग भी होंगी।
क्या आप जानती हैं कि आपकी ANC आयुर्वेद से संभव है। आइए जानते हैं कैसे….
https://www.researchgate.net/publication/285592812_ANTENATAL_CARE_ROUTINE_CARE_FOR_PREGNANT_WOMEN-A_SCIENTIFIC_APPROACH_THROUGH_AYURVEDA

गर्भावस्था और आयुर्वेद
आयुर्वेद में गर्भवती के लिए न सर्फ Trimester wise, बल्कि, Monthwise आहार और गर्भ पोषक दवाइयां बताई गई हैं, जो कि बहुत कारगर भी हैं। आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह से आप इन दवाइयों का सेवन करके healthy pregnancy का आनंद ले सकती हैं।
Ayurved से आपको व गर्भ में पल रहे बच्चे को सही पोषण मिलने के कारण आपकी delivery, without complications होने के chances भी बहुत बढ़ जाते हैं।
आयुर्वेद की कुछ दवाइयां जो कि गर्भावस्था में आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकती हैं, जैसेगर्भपाल रस, ताप्यादि लोह, मासानुमासिक काढा, लघु सुतशेखर रस, लघु वसंत मालती, मधु मालिनी वसंत, स्वर्ण वसंत मालती आदि।
इसके अन्य लाभ:
आप अपने बच्चे को गर्भ संस्कार से पोषित कर सकती हैं, और अपने आपको second trimester से योग का सहारा लेकर normal delivery के लिए तैयार कर सकती हैं। इन सब से मिलने वाले सकारात्मक असर ना सिर्फ आपके और आपके बच्चे के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं।
कहाँ मिलेगी ऐसी सुविधा ?
ऐसे लाभ पाने के लिए आपको एक कुशल आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेख में गर्भावस्था के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां, आहार,योग, प्राणायाम, ध्यान और गर्भ संस्कार करवाना चाहिए। अगर आपकी खोज Best Ayurvedic doctor for pregnancy treatments in Jaipur है तो आप डॉक्टर अभिषेक मिश्रा जी से अवश्य संपर्क करें। आप Punarnava Ayurved and Panchkarma Centre Jaipur के M.D है जो कि infertility treatments & pregnancy care (ANC) through Ayurveda, और Garbh Sanskar की विशिष्ट सुविधा जयपुर में उपलब्ध करवा रहे हैं।
Final word: देर ना करें आज ही अपना अपॉइंटमेंट बुक करें, अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।
नोट : स्त्री प्रसूति विशेषज्ञ की जानकारी/ देख-रेख में ही उपरोक्त गतिविधियां की जायें ऐसी हम सलाह देते हैं ।