प्रत्येक महिला को अपने Reproductive phase में हर महीने माहवारी (periods/ menstrual cycle) की छोटी-मोटी समस्याओं से सामना तो करना ही पड़ता है। अगर आप एक शहरी महिला हैं तो स्थिति बेहतर है, गांवों में तो इसे लेकर बहुत सी भ्रांतियां भी दूर करने की जरूरत है। हालांकि, माहवारी की समस्या जब गंभीर रूप ले लेती है तो मानो ज़िंदगी ठहर सी जाती है, ऐसा आपने देखा या अनुभव किया ही होगा।

कभी painkiller (antispasmodics) तो कभी hormone pills, आराम नहीं आया तो दूसरी डॉक्टर(Gynecologist) और आ भी गया तो कुछ समय बाद फिर से तकलीफ और साइड इफैक्ट्स।
नोट: प्रचलित इलाज से ऐसा देखने में आता है;तो क्या, सही समाधान है भी या नहीं ऐसा सोचना स्वाभाविक ही है।

आपकी तकलीफ निम्न में से हो सकती है
- पीसीओडी (PCOD)
- माहवारी का समय पर न आना, ब्लिडिंग की अधिकता/ कमी (Irregular periods, amenorrhea, oligomenorrhea, metrorrhagia)
- क्लॉट्स का आना, असहनीय पेट दर्द (clots, severe abdominal spasm)
- सफेद पानी, खुजली, जलन, मूत्र की अधिकता (Leucorrhea, itching, frequent urination, UTI)
- पीरियड्स शुरू होने से पहले की समस्याएं जैसे माइग्रेन, स्तनों में भारीपन, चिड़चिड़ापन, बेचैनी, डर, अवसाद, आक्रामकता आदि (Pre Menstrual Tension)
हो सकता है आपको,
फाइब्रॉयड/गांठ (fibroid), एक या दोनों ट्यूब्स बंद होना (blocked fallopian tubes), ए.एम.एच. स्तर की कमी(Low AMH levels), बार-बार गर्भपात (Habitual abortion), अथवा वंध्यत्व (Infertility) की परेशानी हो।
अगर हां, तो आपका यह जान लेना बहुत जरूरी है कि, महिलाओं से जुड़ी छोटी-बड़ी सभी समस्याओं/ बीमारियों पर आयुर्वेद चिकित्सा बहुत कारगर है।
बहुत इलाज़ ले चुकी हूँ, अब क्या लाभ होगा ?
ऐसी भी संभावना है कि आप पहले बहुत से घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक इलाज भी ले चुकी हों(ayurvedic medicine for irregular periods),और फिर भी, हताशा ही हाथ लगी हो; लेकिन आपको बता दें कि; आयुर्वेद, जड़ी-बूटी, घरेलू नुस्खे तक सीमित ना होकर एक उन्नत चिकित्सा शास्त्र है जहां पर प्रत्येक रोगी की प्रकृति, नाड़ी व रोग अनुसार जीवनशैली और आहार परिवर्तन और दवा देने पर ही उचित व शीघ्र लाभ मिलता है।
कहाँ मिलेगा ऐसा treatment
For that you need a knowledgeable and skilled Ayurvedic doctor like Dr Abhishek Mishra, MD, Punarnava Ayurveda and Panchkarma centre. He is the 3rd Generation doctor (vaidhya) from his family. Practicing primarily in the field of gynecology, fertility and orthopedics; has benefitted lot of hopeless chronic patients. Its time for you, to get, the best ayurvedic treatment for menstrual problems.
Click here👉🏼👉🏼 book your appointment now.
This is really helpful
Thanks for your comment.
You can share the post, to the once in need of Ayurveda Treatments